Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2025 – Online Apply बिहार सरकार दे रही है डेयरी फार्म खोलने के लिए लाखों रुपया का सहायता राशि जाने आवेदन करने की प्रक्रिया

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2025 : यदि आप भी अपना गाय फार्म, डेयरी या गौशाला खोलने चाह  रहे हैं और सरकार से अनुदान पाना चाहते हैं, तो बिहार सरकार की यह कल्याणकारी योजना आपके लिए वरदान साबित होने वाला  है। इस योजना तहत आपको गाय फार्म, डेयरी या गौशाला खोलने के लिए लाखों रुपये का अनुदान दिया जाएगा, ताकि आप न केवल अपने गाय पालन व्यवसाय को अधिकतर लोगों तक पहुंचा सकें बल्क़ि अधिक दुग्ध उत्पादन करके अच्छा खासा मुनाफ़ा भी कमा सकें। इसीलिए हम इस आर्टिकल के माध्यम से  बिहार समग्र गौ विकास योजना 2025-26 की सभी जानकारी देने वाले हैं, ताकि आप इसका लाभ आसानी से ले सकें और इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े ।

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2025-26 : Overview

पोस्ट का नामBihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2025
विभाग का नामपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
पोस्ट का प्रकारसरकारी योजना
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि25 जून2025
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि25 जुलाई 2025
Official WebsiteClick Here

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2025 : Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 25 जून2025
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025

Bihar Samagra Gavya Vikas yojana 2025 के तहत आपको कितने अनुदान मिलेंगे

गाय की संख्या अनुसार अनुदान दर:

यदि आप 2 से 4 दुग्ध देने वाली गायें पालना चाहते हैं, तो अनुदान दर इस प्रकार रहेगीः

✅ अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति – 75% तक अनुदान
✅ अन्य सभी वर्ग – 50% तक अनुदान

वहीं, यदि आप 15 से 20 दुग्ध देने वाली गायें पालने की योजना बना रहे हैं, तो सभी वर्गों के लिए अनुदान दर 40% रहेगी।

Bihar Samagra Gavya Vikas Required Eligibility

इस योजना में आवेदन করার लिए आपको कुछ योग्यताएँ भी पूर्ण करनी होंगी, जो इस प्रकार हैंः

✅ आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
✅ आवेदन करने वाले की आयु कम से कम 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
✅ आवेदन पत्र साथ में एक पासपोर्ट आकार फोटो भी लगाना होगा।
✅ आवेदक पेशे से किसान या गाय पालन करता होना चाहिए।
✅ पशुपालक के पास कम से कम 2 दुग्ध देने वाली गायें अवश्य होने चाहिएँ।
✅ साथ ही आवेदक ने विभाग द्वारा दिया जाने वाला प्रशिक्षण लिया होना चाहिए और इसका प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

यदि आप ऊपर दी गई सभी शर्तें पूर्ण करते हैं, तो आसानी से इस योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है और इसका लाभ लिया जा सकता है।

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2025 Documents Required

बिहार समग्र गौ विकास योजना में आवेदन के लिए आपको आवेदन पत्र के साथ कुछ दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे, जो इस प्रकार हैंः

✅ आवेदक का आधार कार्ड
✅ बैंक खाता पासबुक
✅ भूमि की नवीनतम रसीद
✅ जाति प्रमाण पत्र
✅ विभाग द्वारा दिया गया प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

यह सभी दस्तावेज आपको स्कैन करके आवेदन पत्र के साथ अपलोड रखने होंगे, ताकि उनके आधार पर आपके दस्तावेजों का सत्यापन किया जा सके और योजना तहत आपका चयन किया जा सके।

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2025 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

यदि बिहार राज्य के सभी गाय पालक किसान या पशुपालक बिहार समग्र गौ विकास योजना 2025-26 तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो उन्हें नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगाः

✅ बिहार समग्र गौ विकास योजना 2025-26 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

✅ होम पेज पर आने के बाद आपको Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2025-26 : Apply Now ( आवेदन लिंक 25 जून 2025 से सक्रिय किया जाएगा ) का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक कीजिए।

✅ क्लिक करते ही आपके সামনে इसका आवेदन पत्र खुल जाएगा, जिसे आपको सावधानीपूर्वक भरना होगा।

✅ मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन करके आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना होगा।

✅ अंत में, सबमिट बटन पर क्लिक कीजिए।

✅ आवेदन पूर्ण होने पर आपको आवेदन की एक कॉपी या स्लिप भी दी जाएगी, जिसका प्रिंट अवश्य ले लीजिए।

उपर दिए गए स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से इस योजना में आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ ले सकते हैं।

Bihar Samagra Gavya Vikas Yojana 2025 : Important Dates

Apply OnlineClick Here To Apply
Download Notification PDFClick Here To Download PDF
Join Telegram ChannelClick Here To Join 
Join WhatsApp GroupClick Here To Join 
Official Website Click Here 

इस पढ़े ,

Scroll to Top