RTPS Bihar जाति आवासीय और आय प्रमाण पात्र खुद से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

RTPS Bihar जाति आवासीय और आय प्रमाण पात्र खुद से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? : RTPS Bihar (ई-डिस्ट्रिक्ट, जो एक मिशन मोड प्रोजेक्ट है) के तहत अब आप निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, एनसीएल और ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी पात्र पुरुष और महिला उम्मीदवार RTPS बिहार की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाकर इन प्रमाण पत्रों के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अब सरकारी सेवाओं तक पहुंच पाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है — घर बैठे करें आवेदन!

RTPS Bihar Apply Online  : Important Links

आवासीय प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अप्लाई लिंक
अंचल स्तर परअनुमंडल स्तर परजिला स्तर पर
जाति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अप्लाई लिंक
अंचल स्तर परअनुमंडल स्तर परजिला स्तर पर
आय प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अप्लाई लिंक
अंचल स्तर परअनुमंडल स्तर परजिला स्तर पर
नॉन क्रीमी लेयर (NCL) प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अप्लाई लिंक (बिहार सरकार के प्रयोजनार्थ)
अंचल स्तर परअनुमंडल स्तर परजिला स्तर पर
नॉन क्रीमी लेयर (NCL) प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अप्लाई लिंक (केन्द्र सरकार के प्रयोजनार्थ)
अंचल स्तर परअनुमंडल स्तर परजिला स्तर पर
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अप्लाई लिंक
अंचल स्तर परअनुमंडल स्तर परजिला स्तर पर
आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करने का लिंक (गृह विभाग)Click Here

RTPS Bihar Apply Online  : Summary

Service का नाम लोक सेवा का अधिकार, बिहार (Right to Public Service, Bihar)
Project का नाम ई-डिस्ट्रिक्ट, जो एक मिशन मोड प्रोजेक्ट है
RTPS Services List Caste Certificate,Residential Certificate,Income Certificate, Character Certificate, NCL and EWS Certificate etc.
Link Status Working
Official Website Linkserviceonline.bihar.gov.in
Helpline Email serviceonline.bihar@gov.in
Join WhatsApp GroupClick Here To Join

RTPS Bihar Apply Online : Important Information

जाति प्रमाण पत्र से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ नीचे दी गई हैं, जिन्हें हर आवेदक को जानना जरुरी है |:

  • किसी व्यक्ति की जाति का निर्धारण उसके पिता की जाति के आधार पर किया जाता है, न कि पति की जाति के आधार पर।
  • जाति प्रमाण पत्र और स्थायी निवास प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन होती है — इन्हें बार-बार बनवाने की जरूरत नहीं होती।
  • अस्थायी निवास प्रमाण पत्र केवल एक वर्ष तक वैध रहता है, यह उसकी निर्गत तिथि से गिना जाता है।
  • आय प्रमाण पत्र भी निर्गत तिथि से एक वर्ष तक मान्य होता है।
  • सत्यापन प्रक्रिया के बाद सभी मूल प्रमाण पत्र आवेदक को वापस कर दिए जाएंगे।
  • यदि कोई अभ्यर्थी क्रीमीलेयर में नहीं आता है, तो वह निर्धारित प्रारूप में एक अंडरटेकिंग देकर पुराने प्रमाण पत्र के आधार पर नया क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।
  • बार-बार नया क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र बनवाने की आवश्यकता नहीं होती। यदि राज्याधीन सेवाओं के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो पुराने प्रमाण पत्र के साथ अंडरटेकिंग देकर आवेदन किया जा सकता है।
  • इस जानकारी का ध्यान रखें, ताकि प्रमाण पत्रों से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया में कोई परेशानी न हो।

RTPS Bihar ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया

RTPS बिहार की किसी भी सेवा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अब बहुत ही आसान हो गया है। नीचे आसान भाषा में पूरा प्रक्रिया बताया गया है:

  • सबसे पहले serviceonline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • अगर आप नए यूज़र हैं, तो “Register Yourself” पर क्लिक करके अपना Login ID और Password बनाएं।
  • वेबसाइट के बाएं तरफ दिए गए मेन्यू से संबंधित विभाग की सेवा पर क्लिक करें और लॉगिन करें।
  • फिर बाएं मेन्यू से “Apply for Service” पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें। अपनी फोटो वेबकैम या फाइल ब्राउज़र से अपलोड करें। यदि ज़रूरी हो तो सुधार करें और [Save Draft] करें।
  • अगर सेवा के लिए आधार नंबर जरूरी है, तो आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा और उसी से सत्यापन किया जाएगा।
  • यदि आधार नहीं है, तो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त 12 पहचान पत्रों में से कोई एक अपलोड करें।
  • अगर सेवा विशेष के लिए कोई दस्तावेज़ (Annexure) मांगा गया है, तो उन्हें स्कैन करके [Attach] करें।
  • आवेदन फॉर्म और दस्तावेज़ों की सूची (Annexure List) को एक बार ध्यान से पढ़ें और ज़रूरत हो तो सुधार करें।
  • सब कुछ सही होने पर [Submit] पर क्लिक करें और अपनी पावती (Acknowledgement) डाउनलोड या प्रिंट कर लें।
  • जब आपका प्रमाण-पत्र तैयार हो जाएगा, तो वह आपके Inbox में उपलब्ध होगा। आप वेबसाइट पर लॉगिन करके उसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया को ध्यान से पूरा करने पर आप घर बैठे ही आसानी से अपने प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

How to download RTPS bihar certificate pdf

RTPS बिहार पोर्टल से अपना प्रमाण-पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करना बेहद आसान है। नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले RTPS बिहार की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in को ओपन करें।
  • होम पेज के दाहिनी ओर “Citizen Section” में जाकर “Download Certificate” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Download Certificate पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • ड्रॉपडाउन मेन्यू से सेवा का चयन करें – जैसे RTPS / Others।
  • फिर अपना Application Reference Number (जैसे: BICCO/2021/0000) और आवेदक का नाम (अंग्रेजी में) दर्ज करें।
  • अब “Download Certificate” बटन पर क्लिक करें। आपका प्रमाण-पत्र RTPS के सर्वर 1, 2, 3, 4, 5 आदि में से किसी एक से डाउनलोड हो जाएगा।

🔔 Note : कृपया अपना प्रमाण-पत्र आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के 24 घंटे बाद ही डाउनलोड करें।

RTPS Bihar Apply Online : Important Links

Registered Yourself Click Here
Track Application Status Click Here To Check Status
Download Certificate PDFClick Here To Download PDF
Official Website Click Here 
Join Telegram ChannelClick Here To Join
Join WhatsApp GroupClick Here To Join

Q 1. RTPS का फुल फॉर्म क्या होता हैं ?

Ans – RTPS का फुल फॉर्म लोक सेवा का अधिकार होता है ।

Q 2. RTPS Bihar क्या है?

Ans – बिहार में लोक सेवा का अधिकार (RTPS) अधिनियम और अन्य सेवाओं को अब और भी सुविधाजनक बनाने के लिए इन्हें NIC के ServicePlus सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है।इस व्यवस्था के तहत राज्य के नागरिक आसानी से जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। जब आपका प्रमाण पत्र तैयार हो जाता है, तो इसकी जानकारी आपको SMS के जरिए दी जाती है। इसके बाद आप चाहें तो इसे RTPS काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं, या फिर सीधे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।बिहार में लोक सेवा का अधिकार (RTPS) अधिनियम और अन्य सेवाओं को अब और भी सुविधाजनक बनाने के लिए इन्हें NIC के ServicePlus सॉफ्टवेयर फ्रेमवर्क पर ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है।इस व्यवस्था के तहत राज्य के नागरिक आसानी से जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।जब आपका प्रमाण पत्र तैयार हो जाता है, तो इसकी जानकारी आपको SMS के जरिए दी जाती है। इसके बाद आप चाहें तो इसे RTPS काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं, या फिर सीधे ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Q 3. RTPS Bihar Catificate कैसे डाउनलोड करें?

Ans – इस पोस्ट के को पूरा पदों इसका इसके बारे में विस्तार से बताया गया है |

Q 4. RTPS Bihar पर आवेदन की स्थिति कैसे जांचें?

Ans – आवेदक अब RTPS बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति बहुत ही आसानी से ऑनलाइन देख सकते हैं।इसके लिए वेबसाइट पर दिए गए “Track Application Status” लिंक पर क्लिक करें और वहां अपना Application Reference Number और आवेदन जमा करने या प्रमाण पत्र प्राप्त करने की तिथि दर्ज करें। बस इतना करने के बाद आप जान पाएंगे कि आपका आवेदन किस स्थिति में है।

Scroll to Top