Bihar Board Dummy Registration Card Download 2026 BSEB 10th, 12th

Bihar Board Dummy Registration Card Download 2026 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए ऑनलाइन डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड (डमी पंजीयन कार्ड) जारी कर दिया है। सभी छात्र-छात्राएं अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com या ssonline.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यह डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को ध्यान से देखना आवश्यक है, ताकि सभी विवरण सही हों।

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 5 जुलाई 2025 से उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करने के लिए छात्र को अपना नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि भरनी होगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए यह जरूरी है कि वे अपने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को ध्यान से चेक करें और अगर किसी प्रकार की गलती हो, तो उसे समय रहते ठीक करवा लें। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में दी गई जानकारी ही आगे फाइनल रजिस्ट्रेशन में शामिल होगी, इसलिए इसे सही-सही जांचना बहुत जरूरी है।

Bihar Board Dummy Registration Card को 5 जुलाई 2025 से उपलब्ध कराया जाएगा। इसे डाउनलोड करने के लिए छात्र को अपना नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि भरनी होगी। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए यह जरूरी है कि वे अपने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को ध्यान से चेक करें और अगर किसी प्रकार की गलती हो, तो उसे समय रहते ठीक करवा लें। डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में दी गई जानकारी ही आगे फाइनल रजिस्ट्रेशन में शामिल होगी, इसलिए इसे सही-सही जांचना बहुत जरूरी है।

BSEB Dummy Registration Card 2026 Summary

बोर्ड का नामBihar School Examination Board
कक्षा10th and 12th
वार्षिक परीक्षा वर्ष2026
आप अपना डमी पंजीकरण कार्ड कब डाउनलोड कर सकते हैं? 05 July 2025 to 25 July 2025
10th Dummy Registration Card Direct Download Link secondary.biharboardonline.com
12th Dummy Registration Card Direct Download Link ssonline.biharboardonline.com
Helpline Number 10th: (0612 – 2232074),
12th: (0612 2230039)

Bihar Board Dummy Registration Card Download 2026 : Notice

Bihar Board Dummy Registration Card के माध्यम से सभी छात्रों को अपने भविष्य की तैयारी में मदद मिलती है। इसलिए इसे सही तरीके से डाउनलोड करें।

बिहार बोर्ड द्वारा 05 जुलाई 2025 से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इंटरमीडिएट के लिए seniorsecondary.biharboardonline.com और मैट्रिक (सेकेंडरी) के लिए secondary.biharboardonline.com पर यह कार्ड उपलब्ध रहेगा। शैक्षणिक संस्थान के प्रधान (प्राचार्य) अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगिन कर इन डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को डाउनलोड करेंगे। इसके बाद वे संबंधित छात्रों को दो कॉपी में यह कार्ड उपलब्ध कराएंगे, जिस पर प्राचार्य का हस्ताक्षर और संस्था की मुहर लगी होगी।

छात्र खुद भी अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बिहार बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इंटरमीडिएट के लिए ssonline.biharboardonline.com और मैट्रिक (सेकेंडरी) के लिए secondary.biharboardonline.com पर यह सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, मोबाइल पर BSEB Information App के ज़रिए भी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। अगर किसी छात्र का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बिल्कुल सही है और उसमें कोई गलती नहीं है, तो उसकी घोषणा (Declaration) फॉर्म पर छात्र के साथ-साथ उनके माता-पिता या अभिभावक का साइन करवाना अनिवार्य है। इसके बाद शैक्षणिक संस्थान के प्रधानाचार्य खुद भी उस पर हस्ताक्षर करेंगे।

यदि आपके पास कोई प्रश्न है, तो Bihar Board Dummy Registration Card के संबंध में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।

इस पूरी प्रक्रिया के तहत प्रधानाचार्य को प्रत्येक छात्र की घोषणा फॉर्म को बिहार बोर्ड के पोर्टल पर 05 जुलाई 2025 से 25 जुलाई 2025 के बीच अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा।

BSEB Dummy Registration Card 2026: डाउनलोड कैसे करे ?

BSEB डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 2026 को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

  • वेब ब्राउज़र के एड्रेस बार में इंटरमीडिएट के लिए ssonline.biharboardonline.com और मैट्रिक (सेकेंडरी) के लिए secondary.biharboardonline.com टाइप करें और फिर एंटर दबाएं।
  • वेबपेज पर मौजूद “डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद वेबसाइट का पेज खुलेगा, जहां छात्र को अपनी शैक्षणिक संस्था का कोड, अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि (और केवल इंटरमीडिएट के लिए संकाय/फैकल्टी) भरना होगा। सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद छात्र का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar Board Dummy Registration Card 2026 Helpline Number

10th Helpline Number Details:-

  • Helpline Number : 0612 2232074
  • Email Id : bsebsehelpdesk@gmail.com

12th Helpline Number Details:-

  • Helpline Number : 0612 2230039
  • Email Id : reg.bsebhelpdesk@gmail.com

Bihar Board Dummy Registration Card Download 2026 : Download Links

 10th Download Direct Link Click Here To Download
12th Download Direct Link  Click Here To Download
Download Dummy Registration Card NoticeClick Here To Donwload
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here To Join
Join WhatsApp GroupClick Here To Join

FAQs : BSEB Dummy Registration Card 2026

Q 1. BSEB 10वीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख क्या है?

Ans – आप अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन 25 जुलाई तक आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए समय रहते अपना कार्ड जरूर डाउनलोड करें और सभी जानकारी ध्यान से जांच लें।

Q 2. बिहार बोर्ड 12वीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने की आखिरी तारीख क्या है?

Ans – आप अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड ऑनलाइन 25 जुलाई 2025 तक बिना किसी परेशानी के डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए समय पर अपना कार्ड जरूर डाउनलोड करें और उसमें दी गई जानकारी को अच्छे से जांच लें।

Q 3. BSEB 10वीं डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक क्या है?

Ans – छात्र अपने डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को सीधे इस लिंक के जरिए आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं: https://secondary.biharboardonline.com

Scroll to Top