Bihar Jamin Batwaranama schedule Kaise Banaye : Batwaranama schedule पर दाखिल खारिज कैसे होगा ?

Bihar Jamin Batwaranama schedule Kaise Banaye : जमीन सर्वे और अन्य कई तरह के कामों के लिए, जैसे कि पुश्तैनी जमीन पर अपने अधिकार को साबित करने के लिए, बंटवारा नामे (बंटवारा दस्तावेज़) की जरूरत पड़ती है। कई लोग ऐसे हैं जो अपने दादा-परदादा की जमीन का सही तरीके से अपने हिस्सेदारों के बीच बंटवारा कराना चाहते हैं। ऐसे में बहुत से लोग बंटवारा नामा बनवाने के इच्छुक रहते है ।

अगर आप जानना चाहते हैं कि बंटवारानामा किस तरह से बनवाया जाता है, तो इस आर्टिकल में आपको इसकी पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है। साथ ही, बंटवारानामा बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी, इसकी भी पूरी जानकारी यहां उपलब्ध है।
अगर आप अपना जमीन का बंटवारानामा बनवाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक जरूर पढ़ें।
बंटवारानामा बनवाने और इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Bihar Jamin Batwaranama Schedule Kaise Banaye : Overviews

Post Name Bihar Jamin Batwaranama schedule Kaise Banaye : Batwaranama schedule पर दाखिल खारिज कैसे होगा ?
Document Name बंटवारानामा
Apply Mode ऑफलाइन
Official Website biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi
Beneficiary बिहार के मूल निवासी
Join WhatsApp Group Click Here

Bihar Batwaranama Schedule Kaise Banaye

Bihar Batwaranama Schedule Kaise Banaye : जमीन के बंटवारे में होने वाले विवादों से बचने और सही तरीके से बंटवारा करवाने के लिए बंटवारानामा बनवाना बेहद जरूरी होता है। बंटवारानामा आपके जमीन पर अधिकार साबित करने का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि बंटवारे के बाद कौन-सी जमीन आपके नाम पर आई है। अगर आप भी अपना बंटवारानामा बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आवेदन कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

Bihar Batwaranama Schedule बनाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • जमाबंदी रैयत का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • सभी हिस्सेदारों की सहमती पत्र 
  • SDM कार्यालय से जारी किया गया शपथ-पत्र
  • लगान रसीद की छायाप्रति (जिस मौजा की जमीन होती है, उसका प्रमाण पत्र उस मौजा के राजस्व कर्मचारी द्वारा जारी किया जाता है। इसके लिए सरकार द्वारा तय की गई मालगुजारी राशि को सरकारी खजाने में जमा करना जरूरी होता है।)
  • भूमि से संबंधित दस्तावेज (केवल , खतियान आदि) – जिस जमीन का आप बंटवारा करना चाहते हैं, उसकी केवाला और खतियान की प्रति जमा करनी होती है।
  • 100 रूपये के स्टांप पर बँटवारा शेड्यूल  (स्टांप पेपर आपको रजिस्ट्री ऑफिस के वेंडर से मिल जाएगा। यह एक साधारण कागज होता है, जिस पर 100 रुपये का स्टांप लगा होता है। इसी कागज पर जमीन के बँटवारे से जुड़ी बातें लिखी जाती हैं। बाद में जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद यही दस्तावेज़ एक वैध बँटवारा बन जाता है।)
  • वंशावली (पंचयत सचिव और सरपंच से के द्वारा सत्यापित किया होना चाहिए )जिस व्यक्ति के नाम जमीन दर्ज है, उसके बच्चों, पोते-पोतियों और आगे की पीढ़ी के नाम एक क्रम से लिखकर वंशावली तैयार करनी होती है, जिसे बाद में संबंधित कागजों के साथ जमा करना पड़ता है

Bihar Jamin Batwaranama Schedule Kaise Banaye : आवेदन प्रक्रिया

Bihar Jamin Batwaranama Schedule Kaise Banaye : बँटवारा नामे के लिए सबसे पहले आपको सरपंच और पंचायत सचिव से अपनी वंशावली बनवानी होगी। इसी वंशावली के आधार पर बँटवारा नाम तैयार किया जाएगा। वंशावली बनवाने के बाद आपको कोर्ट जाना होगा, जहां एक एफिडेविट (शपथ पत्र) तैयार करना पड़ेगा। इसके बाद, जितने भी हिस्सेदार हैं, उन सभी से उस एफिडेविट पर साइन करवाने होंगे। जब सभी के दस्तखत हो जाएंगे, तब आपका बँटवारा नाम बनकर तैयार हो जाएगा।

Bihar Jamin Batwaranama Schedule Kaise Banaye : Important Links

Home Page  Click Here 
Join WhatsApp Group Click Here To Join
Official Website  Click Here 

Bihar BSSC Agriculture Department Recruitment 2025 : Online Apply

Bihar Home Guard Admit Card 2025 Released – Direct Download Link Here

Q 1. बिहार में अपने पुश्तैनी जमीन का बंटवारा कैसे होगा ?

Ans – बिहार में पुश्तैनी जमीन का बंटवारा दो तरीके से किया जा सकता है — या तो आपसी सहमति से, या फिर कोर्ट के ज़रिए। अगर सभी हिस्सेदार आपस में सहमत हो जाएं, तो एक बंटवारे का शेड्यूल तैयार किया जाता है, जिस पर सभी को दस्तखत करना होता है। इसके बाद इस शेड्यूल को सर्वे टीम को सौंपा जाता है, ताकि सर्वे के वक्त बंटवारा मान्य हो जाए और उसी आधार पर नया खतियान भी बन सके। लेकिन अगर आपसी सहमति नहीं बनती है, तो फिर कोर्ट में बंटवारे का मुकदमा दायर करना पड़ता है।

Q 2. जमीन का बंटवारा के लिए क्या सब करना चाहिए?

Ans – जमीन का बंटवारा करने के लिए सबसे जरूरी है कि सभी हिस्सेदार आपस में सहमत हों। अगर आपसी सहमति नहीं बनती, तो फिर तहसील या कोर्ट में आवेदन देकर कानूनी तरीके से बंटवारा कराया जा सकता है।

Scroll to Top