LNMU UG Admission Apply Online 2025-29 : अप्लाई कैसे करे ? देखे पूरी जानकारी

LNMU UG Admission Apply Online 2025-29 : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने शैक्षणिक सत्र 2025-29 के लिए स्नातक (B.A, B.Sc, B.Com) प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह चार वर्षीय पाठ्यक्रम चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) के अंतर्गत सभी मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी कॉलेजों में संचालित किया जाएगा। जो भी योग्य और इच्छुक छात्र-छात्राएं हैं, वे LNMU की आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जाकर 1 मई 2025 से 24 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह प्रवेश प्रक्रिया कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के लिए है। 

LNMU UG Admission Apply Online 2025-29 : Overview1 

Name LNMU UG Admission Apply Online 2025-29 : अप्लाई कैसे करे ? देखे पूरी जानकारी
University Name Lalit Narayan Mithila University, Darbhanga (LNMU Darbhanga)
Course Name B.A , B Sc , B Com
Duration 4 Years (8 Semester )
Sessions 2025-2029 
आवेदन के माध्यम ऑनलाइन
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 01 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 24 मई 2025
ऑफिसियल वेबसाइट  lnmu.ac.in
Join WhatsApp Group Click Here To Join

LNMU UG Admission Apply Online 2025-29 : Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन  करने की प्रारंभिक तिथि : – 1 मई 2025
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि  : – 24 मई 2025
  • ऑनलाइन आवेदन लेट फाइन के साथ : 25 मई से 28 मई 2025 तक

LNMU UG Admission Apply Online 2025-29 : Application Fee

  • सभी वर्गों के लिए 500 रुपया लगेगा
  • लेट फाइन के साथ 500+200 लगेगा
  • आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से करें।

LNMU Under Graduation Admission 2025 योग्यता

  • स्नातक (कला संकाय) 
    वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा I.A./ I.Sc./ I.Com या किसी अन्य मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित समकक्ष +2 परीक्षा पास की हो।
  • स्नातक (वाणिज्य संकाय)
    वो अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की इंटरमीडिएट परीक्षा I.A., I.Sc., I.Com या किसी अन्य मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य बोर्ड की समकक्ष +2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • स्नातक (विज्ञान संकाय)
    वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) या किसी अन्य मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य बोर्ड से केवल विज्ञान संकाय में इंटरमीडिएट (I.Sc. या +2 साइंस) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

LNMU Under Graduation Admission 2025 Important Links

Online Apply Click Here To Apply
Applicant Login Click Here To Login
Download Official Notification PDF Click Here To Download 
Join WhatsApp Group Click Here To Join
Official Website Click Here
LNMU UG Admission Apply Online 2025-29
LNMU UG Admission Apply Online 2025-29
Scroll to Top